Digital Viber

How to download WhatsApp stickers:कैसे शेयर और डाउनलोड करें स्टिकर?

How to download WhatsApp stickers

आज के समय में हर कोई WhatsApp यूज करता है। WhatsApp एक ऐसा आसान ऐप है जिसके जरिए हम अनलिमिटिड मैसेज, ऑडियो, डॉक्यूमेंट्स, विडियो फाइल्स शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा ऑडियो कॉल और विडियो कॉल का ऑप्शन भी लाजवाब है। इसीलिए WhatsApp की टक्कर का कोई भी ऐप अब तक मॉर्केट में नहीं आया है।

WhatsApp की सबसे बड़ी खासियत उसका समय के अनुसार चलना है। यूजर्स को कब, कैसे और किस तरह की धांसू सुविधा देनी है, यह WhatsApp अच्छी तरह जानता है। Facebook अधिकृत व्हाट्सऐप ने अपने ऐप में यूजर्स को स्टिकर भेजने की सुविधा दी है। कंपनी ने यूजर्स के लिए स्टिकर स्टोर पेश किया है जहां से यूजर स्टिकर पैक डाउनलोड कर सकते हैं जैसा कि अन्य इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर करते हैं।

How to download WhatsApp stickers
How to download WhatsApp stickers

How to download WhatsApp stickers: कैसे भेजें व्हाट्सऐप पर स्टिकर्स ?

अपने स्मार्टफोन या वेब पर व्हाट्सऐप खोलें।
जिस पर्सन को स्टिकर भेजना चाहते हैं उसकी चैट ओपन करें।
Text बॉक्स की बायीं ओर दिए गए स्माइली पर टाइप करें।
GIF आइकॉन के साथ ही स्टिकर आइकॉन पर टैप करें।
स्टिकर भेजने के लिए उस पर क्लिक करें।

How to download WhatsApp stickers: स्टिकर डाउनलोड और मैनेज कैसे करें ?

व्हाट्सऐप खोलकर चैट ओपन करें।
स्टिकर्स पर जाएं और स्टिकर सेक्शन के टॉप राइट कोर्नर पर + आइकॉन पर टैप करें।
जिस स्टिकर पैक को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे डाउनलोड करें।
प्रोसेस पूरा करने के लिए डाउनलोड आइकॉन पर टैप करें।
डिलीट करने के लिए माय स्टिकर टैप पर जाकर डिलीट बटन पर टैप करें।

Leave a Comment