Sunday , May 28 2023

WhatsApp Stickers: कैसे शेयर और डाउनलोड करें स्टिकर ?

आज के समय में हर कोई WhatsApp यूज करता है। WhatsApp एक ऐसा आसान ऐप है जिसके जरिए हम अनलिमिटिड मैसेज, ऑडियो, डॉक्यूमेंट्स, विडियो फाइल्स शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा ऑडियो कॉल और विडियो कॉल का ऑप्शन भी लाजवाब है। इसीलिए WhatsApp की टक्कर का कोई भी ऐप अब तक मॉर्केट में नहीं आया है। WhatsApp की सबसे बड़ी खासियत उसका समय के अनुसार चलना है। यूजर्स को कब, कैसे और किस तरह की धांसू सुविधा देनी है, यह WhatsApp अच्छी तरह जानता है। Facebook अधिकृत व्हाट्सऐप ने अपने ऐप में यूजर्स को स्टिकर भेजने की सुविधा दी है। कंपनी ने यूजर्स के लिए स्टिकर स्टोर पेश किया है जहां से यूजर स्टिकर पैक डाउनलोड कर सकते हैं जैसा कि अन्य इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर करते हैं।

https://www.pexels.com/photo/whatsapp-application-screenshot-46924/

कैसे भेजें व्हाट्सऐप पर स्टिकर्स ?

अपने स्मार्टफोन या वेब पर व्हाट्सऐप खोलें।
जिस पर्सन को स्टिकर भेजना चाहते हैं उसकी चैट ओपन करें।
Text बॉक्स की बायीं ओर दिए गए स्माइली पर टाइप करें।
GIF आइकॉन के साथ ही स्टिकर आइकॉन पर टैप करें।
स्टिकर भेजने के लिए उस पर क्लिक करें।

WhatsApp पर स्टिकर डाउनलोड और मैनेज कैसे करें ?

व्हाट्सऐप खोलकर चैट ओपन करें।
स्टिकर्स पर जाएं और स्टिकर सेक्शन के टॉप राइट कोर्नर पर + आइकॉन पर टैप करें।
जिस स्टिकर पैक को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे डाउनलोड करें।
प्रोसेस पूरा करने के लिए डाउनलोड आइकॉन पर टैप करें।
डिलीट करने के लिए माय स्टिकर टैप पर जाकर डिलीट बटन पर टैप करें।

About Digital Viber

Check Also

Digital Viber Smart Phone Review

Top Rated Smart Phone in India

Mobile Review: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G I recently got the OnePlus Nord CE …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *