Computer Slow Problem को कैसे Fix करें :
आजकल हर दूसरा इंसान अपने desktop या Laptop की low performance को लेकर शिकायत करता है। इसका उसके निजी और प्रोफेशनल लाइफ दोनों पर बुरा असर पड़ रहा है। यहां आपको हम कुछ facts बताएंगे जिससे आप जान पाएंगे कि स्लो कंप्यूटर आपकी प्रोफेशनल लाइफ को कितना नुकसान पहुंचा सकता है।
1. माइक्रोसॉफ्ट की एक स्टडी में पाया गया है कि 42% भारतीय PC यूजर्स Slow Performance का अनुभव करते हैं।
2. एवरेज भारतीय PC 4.5 साल पुराने हैं जो ग्लोबल एवरेज के हिसाब से 3.5 साल पुराने हैं।
3. भारतीय PC में Slow Performance का एक प्रमुख कारण पुराना सॉफ़्टवेयर है।
4. Maintenance की कमी भारतीय PC में Slow Performance का एक और सामान्य कारण है। हम में से बहुत से लोग computer repair services जैसे packages नहीं लेते , जिसकी वजह से Computer की regular Maintenance नहीं हो पाती
5. एक रिपोर्ट के अनुसार, कंप्यूटर के स्लो परफार्मेंस की वजह से भारतीय बिजनेस को हर साल करीब 10 बिलियन का नुकसान झेलना पड़ता है।
ऐसे में Computer की Slow Performance बढ़ाने के लिए हम आपको आज बहुत ही खास और सटीक टिप बताएंगे जिसको करके आप अपने कंप्यूटर की परफार्मेंस को स्लो से फास्ट बना सकते हैं।
Computer Slow Problem Tips
- अपने Operating System और drivers को अपडेट करें
ये आपके कंप्यूटर के Performance को बेहतर बनाने का सबसे आसान और सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है। पुराने सॉफ़्टवेयर में बग (bug) और सुरक्षा कमजोरियां हो सकती हैं जो आपके कंप्यूटर को धीमा कर सकती हैं। सबसे पहले आप अपने Operating System और drivers को समय-समय पर अपडेट करते रहें।
- अपने कंप्यूटर को रेगुलर restart करते रहें
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि कंप्यूटर में हमारी 50% प्रॉब्लम्स restart करके ठीक हो जाती हैं। Temporary files को क्लीन करने के लिए और बेकग्राउंड में कोई ऐप्लीकेशन बेवजह चालू होने की वजह से सिस्टम स्लो डाउन हो जाता है। इसीलिए जब भी कंप्यूटर में minor सी प्रॉब्लम दिखे तो तुरंत अपना कंप्यूटर restart ज़रूर करें।
- Unused प्रोग्राम को बंद करें
कंप्यूटर में जब भी आप किसी प्रोग्राम का उपयोग नहीं कर रहे हों, तो उसे तुरंत बंद कर दें। इससे मेमोरी और CPU रिसोर्सेज़ खाली हो जाएंगे, जो आपके कंप्यूटर के प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं।
- अपनी हार्ड ड्राइव को Defragment करें
Defragment का मतलब होता है कि फाइलों का सिस्टम में व्यवस्थित रूप से होना। अक्सर हम लोग एक ही फाइल को अपनी हार्ड डिस्क में बार-बार सेव कर लेते हैं। फाइल को इधर-उधर कहीं भी रख देते हैं। ऐसे में हार्ड ड्राइव को Defragment करने से आप अपनी फाइल तक आसानी से पहुंच सकते हैं।
- समय-समय पर RAM बढ़ाएं
RAM यानि Random Access Memory जिसका उपयोग आपके कंप्यूटर के डेटा को स्टोर करने के लिए करता है जिस पर वह वर्तमान में काम कर रहा है। अगर आपको पास कम रैम है तो आपके कंप्यूटर को आपकी हार्ड ड्राइव को अस्थायी स्टोरेज स्पेस के रूप में उपयोग करना होगा, जो आपके कंप्यूटर को धीमा कर सकता है। इसीलिए समय-समय पर अपने सिस्टम की रैम बढ़वाते रहें।
- अपनी हार्ड ड्राइव को SSD में अपग्रेड करें
सॉलिड-स्टेट ड्राइव (एसएसडी) पारंपरिक हार्ड ड्राइव की तुलना में बहुत तेज़ हैं, इसलिए एसएसडी में अपग्रेड करने से आपके कंप्यूटर की स्पीड कईं गुना बढ़ जाती है।
- अपने ब्राउज़र को Optimize करें
अपने कंप्यूटर के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए इसे Optimize करना ज़रूरी है। इसमें अनावश्यक एक्सटेंशन को disable करना, cache और cookies को साफ करना और हल्की थीम का उपयोग करना शामिल है।
- मैलवेयर और वायरस के लिए स्कैन करें
मैलवेयर (malware) और वायरस (virus) आपके कंप्यूटर को काफी धीमा कर सकते हैं। किसी बेस्ट एंटीवायरस प्रोग्राम का उपयोग करके मैलवेयर और वायरस के लिए अपने कंप्यूटर को नियमित रूप से स्कैन करें। इससे आपका कंप्यूटर हैकिंग से भी बचा रहेगा और स्पीड भी अच्छी हो जाएगी।
ये कंप्यूटर के performance को बढ़ाने के कई तरीकों में से कुछ हैं। इन टिप्स को अपनाकर आप अपने कंप्यूटर की स्पीड और परफार्मेंस को सुधार सकते हैं। अब हम आपको कुछ additional tips बताएंगे जो आपके कंप्यूटर के लिए यूज़फूल हो सकते हैं।
9. अपने कंप्यूटर के प्रदर्शन को ट्रैक करने के लिए एक प्रदर्शन मॉनिटर का उपयोग करें। इससे आपको उन specific areas की पहचान करने में मदद मिल सकती है जहां आपका कंप्यूटर खराब प्रदर्शन कर रहा है और उन्हें सुधारने के लिए कदम उठा सकते हैं।
10. Task Manager का उपयोग करें कि जिससे आप ये देख सकते हैं कि बैकग्राउंड में कौन से प्रोग्राम चल रहे हैं। आपका सिस्टम कितने प्रोग्राम को एकसाथ run कर पा रहा है। इससे आप unused वाले प्रोग्राम की पहचान करके उनको बंद कर सकते हैं।
11. समय-समय अपनी hard disk क्लीन करते रहें। इससे आपकी हार्ड ड्राइव में ज्यादा स्पेस रहेगा और आपका कंप्यूटर अच्छे से वर्क करेगा।
12. अपने लैपटॉप में कूलिंग पैड का इस्तेमाल जरूर करें। ज्यादा देर चलने के बाद सिस्टम हीट करता है और कूलिंग पैड का इस्तेमाल करने से सिस्टम कूल रहता है। खासकर गर्मियों में तो कूलिंग पैड का यूज़ ज़रूर करें।
कैसे ढूँडे Computer Repair Service ?
यदि आप समस्या का हल नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसे में आप
गूगल सर्च पर कम्प्यूटर को ठीक करने वाली कोंपनियो को खोज सकते है
आपको ऐसी कम्पनी को search करना चाहिए जो आपको घर बैठे Computer Repair services प्रदान करती हो ,
Computer Repair shop पर जाने से पहले ये ध्यान रखें की जिस computer repair shop पर आप जा रहे हैं उसके google reviews कैसे हैं ,
क्या computer repair services देने वाली कम्पनी ने आपके laptop के model को कभी खोला भी है या नहीं
मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपके कंप्यूटर की परफार्मेंस को ठीक कर सकती है।