Zudio : हमारे देश में लोगों को फैशन को लेकर बड़ा क्रेज है। चाहे वो male हो या females हर कोई affordable price में ज़्यादा से ज़्यादा शॉपिंग करना चाहता है। अमूमन हर यूथ अलग-अलग मार्केट से तरह-तरह के कपड़े और फुटवियर खरीदता है लेकिन आज हम आपको उस ब्रांड के बारे में बताएंगे जिसके कपड़े तो ब्रांडेड हैं लेकिन price affordable है।
Zudio नाम का एक ब्रांड इस समय फैशन मार्केट में धीरे-धीरे अपनी जगह बना रहा है। ये एक fast growing फैशन ब्रांड है जो वाइड रेंज के प्रोडक्ट्स लांच कर चुका है। इनके प्रोडक्ट्स की क्वालिटी और रेट पब्लिक के लिए बहुत अच्छी है।
Zudio एक फास्ट-फैशन ब्रांड है जिसे 2016 में भारत में लॉन्च किया गया था। ये टाटा कंपनी का ब्रांड है जो देश के सबसे बड़े ब्रांड में से एक है यानि इस पर भरोसा किया जा सकता है। इस समय Zudio ने अपने ट्रेंडी डिज़ाइन, किफायती कीमतों और वैराइटी की बदौलत यूथ कस्टमर्स के बीच तेजी से लोकप्रियता हासिल की है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘Studio’ शब्द की तर्ज पर ब्रांड का नाम ‘Zudio’ रखा गया है। वहीं कुछ और रिपोर्ट्स के अनुसार, बच्चों के गेम सांग में एक जगह शब्द ‘Zudio’ या ‘Zoodio’ इस्तेमाल किया गया है। वहीं से ये नाम पॉपुलर हुआ है। ब्रांड के प्रोडक्ट्स को इन-हाउस डिज़ाइनरों की एक टीम द्वारा डिज़ाइन किया जाता है। जो आज के कल्चर और ट्रेंड को ध्यान में रखकर स्टाइलिश ड्रेस तैयार करते हैं।
चलिए अब आपको Zudio ब्रांड के कुछ खास और reasonable कपड़ों और उनका मार्केट प्राइस बताते हैं….
ZUDIO : Tops, T-Shirts, Shirts
Zudio में tops से जुड़ा एक वाइड रेंज है। मेन्स और वुमन्स के लिए टी-शर्ट, crop top, शर्ट, hoddies, स्वेटर सस्ते रेट में एवेलेबल है। इनमें वैरायटी ऑफ कलर, पैटर्न और स्टाइल है। 199 की रेंज से लेकर 999 तक की रेंज की upper dresses है।

ZUDIO : Bottom, Lower, Trousers & Jeans
Zudio में bottom यानि lower dress से जुड़े बहुत से प्रोडक्ट्स हैं। Lower, trouser, jeans, shorts, स्कर्ट्स और लैगिंग वाइड रेंज में मौजूद हैं। 199 रुपये से लेकर रेंज 999 तक हैं। जीन्स और trousers तो affordable price में available हैं जिसका रेट 1000 रुपये से भी नीचे है।

ZUDIO: Ethnic wear
Zudio आपको अलग-अलग वैरायटी की एथनिक ड्रेस ऑफर करता है जिसमें कुर्ता-पायजामा, साड़ी, लहंगा शामिल है। आप अपने कल्चर, अपने फेवरेट कलर और पैटर्न के हिसाब से अपने लिए ड्रेस पसंद कर सकते हैं। आपको ethnic कपड़े 299 से शुरू होते हैं और अच्छे रेट में मिलते हैं।

ZUDIO: Footwear
Zudio के पास वैरायटी को शूज़, सैंडिल, स्लीपर्स और हील्स एवेलेबल है। अलग-अलग कलर, पैटर्न और वैरायटी के फुटवियर आप अपने लिए चूज़ कर सकते हैं। इनकी रेंज 300 से लेकर 999 तक है।

ZUDIO: Kids Collection
Zudio में अलग-अलग age के हिसाब से किड्स का भी बहुत अच्छा और बड़ा कलेक्शन है। Zudio में बच्चों के लिए प्रिंटिड टी-शर्ट, शर्ट, जीन्स, पायजामा और shoes का कलेक्शन है। इनके रेट 199 से लेकर 799 तक हैं।

ZUDIO: Accessories
Zudio के पास लेडिज़ और जेंट्स के लिए खास तरह की accessories मौजूद है। लेडिज़ के लिए वाइड रेंज के बैग, ज्वेलरी, स्कार्फ, लिपिस्टिक, नेल पॉलिश, परफ्यूम और डियोड्रेंट ऐवेलेबल हैं। वहीं मेन्स के लिए भी बेल्ट, बैग, वॉलेट और डियोड्रेंट ऐवेलेबल हैं। इनमें से कुछ accessories का प्राइस तो 100 रुपये से भी कम है।

Zudio के प्रोडक्ट्स में XS (Extra small) से लेकर XXL (Extra Large) तक available हैं। Zudio के प्रोडक्ट्स आमतौर पर सस्ते हैं। बहुत से प्रोडक्ट्स की रेंज तो 1000 रुपये के कम है। Zudio अपने ब्रांड को already इतना affordable बना देता है कि उसको इसके अलावा किसी भी तरह के ऑफर्स देने की जरूरत ही नहीं पड़ती है।
Zudio के 10 शहरों में कुल 393 स्टोर हैं और ये स्टोर दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं। भविष्य में कंपनी बाकी देशों में भी ZUDIO के स्टोर खोलने का प्लान बना रही है। अगर ऐसा होता है जो ZUDIO एक इंटरनेशनल ब्रांड बन जाएगा और इसकी पॉपुलैरिटी कईं गुना बढ़ जाएगी।
TOP 10 Zudio Outlets in DELHI-NCR
1. Zudio – Janakpuri
Address – J39H+JJQ, Mata Chanan Devi Hospital, Block C1, Janakpuri, Delhi
2. Zudio – Shadipur
Address – Metro Station Shadipur, Block W, DTC Colony, Shadipur, New Delhi, Delhi 110008
3. Zudio – Ghaziabad, Pacific Mall
Address – Area, Site 4, UB-5, Lower ground floor, Patparganj Industrial Area, Sahibabad, Ghaziabad, Uttar Pradesh 201010
4. Zudio – Mohan Nagar
Address – compound, T point, Katori Mill Market, 160, Mohan Nagar, Ghaziabad, Uttar Pradesh 201007
5. Zudio – Gurugram, Mall 51
Address – Mall 51 Shop No- 10,11,12 & 13 Plot No M-1 Bindapur, Sector 51, Gurugram, Haryana 122018
6. Tata Zudio
Address – M6M3+J99, ZUDIO – DELHI, Bungalow Rd, ADDRESS: 21, Kamla Nagar, New Delhi, Delhi 110007
7. Zudio – Delhi Road, Rohtak
Address – Delhi Rd, Jhang Colony, Mansarover Colony, Rohtak, Haryana 124001
8. Zudio
Address – JMD SUBURBIO SHOP NO C45, Badshahpur Sohna Rd Hwy, Sector 67, Gurugram, Haryana 122101
9. Zudio, The Great India Place, Noida (U.P.)
Address: Sector 18, Noida, Uttar Pradesh 201301
Zudio – Ambedkar Road, Ghaziabad
Address – F-173 Near kalka Garhi Chowk, Ambedkar Rd, next to Pannalal Shyamlal Hospital, Ghaziabad, Uttar Pradesh 201001