Digital Viber

Navratri and 12 Rashi: इस नवरात्रि 12 राशि वाले क्या करें महाउपाय ?

Navratri and 12 Rashi: अपनी राशि अनुसार करें उपाय

Navratri and 12 Rashi: शास्त्रों के अनुसार, ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि के मौके पर मां दुर्गा का आगमन धरती पर अपने भक्तों के घर पर होता है। जो लोग भक्ति भाव और सही विधि से देवी पूजा करते हैं, वो नवरात्रि के मौके पर मां दुर्गा का स्वागत करते हैं। मान्यता है कि मां अंबे साफ सुथरी जगह पर आती हैं। इसलिए घर की साफ सफाई करें और घर के मंदिर की सजावट करें। नवरात्रि के मौके पर मां अंबे की विशेष कृपा पाने के लिए आप सभी 12 राशि वालों को कैसी करनी चाहिए मां अंबे की पूजा, क्या लगाना चाहिए भोग और कौन से आसान, अचूक उपाय करने चाहिए। आइए जानते हैं….

मेष राशि

वृषभ राशि

इनको नवरात्रि में गोल्डन, कलरफुल या चमकीले कपड़े पहनकर मां दुर्गा की पूजा करनी चाहिए
वृषभ राशि वालों को इस नवरात्रि में मां दुर्गा संग शिव-पार्वती की भी पूजा करनी चाहिए
पूरे नवरात्रि दुर्गा चालीसा या दुर्गा स्तोत्र का पाठ करना चाहिए
पूरे नवरात्रि मां दुर्गा को नारियल का भोग ज़रूर लगाना चाहिए

मिथुन राशि

इनको नवरात्रि में पीले या क्रीम रंग के कपड़े पहनकर मां दुर्गा की पूजा करनी चाहिए
मिथुन राशि वालों को धन लाभ के लिए पूरे नवरात्रि श्रीयंत्र की पूजा करनी चाहिए
पूरे नवरात्रि मां दुर्गा को केले और संतरे का भोग लगाना चाहिए
गाय को पीली मूंग खिलाएं और कन्याओं में केले बांटें
पूरे नवरात्रि छोटी कन्याओं को पीले लड्डू खिलाएं

कर्क राशि

इनको नवरात्रि में सफेद, हल्का गुलाबी या हल्के पीले रंग के कपड़े पहनकर मां अंबे की पूजा करनी चाहिए
धन लाभ के लिए पूरे नवरात्रि लक्ष्मी सहस्रनाम या श्रीसूक्त का पाठ करना चाहिए
पूरे नवरात्रि मां अंबे को सफेद मिठाई या मखाने की खीर का भोग लगाएं
इन लोगों को धर्मस्थान में पेठे की मिठाई दान करनी चाहिए

सिंह राशि

इनको नवरात्रि में लाल, मैरून या गुलाबी रंग के कपड़े पहनकर मां अंबे की पूजा करनी चाहिए
धन लाभ के लिए पूरे नवरात्रि लक्ष्मी चालीसा का पाठ करना चाहिए
पूरे नवरात्रि मां अंबे को सूजी के हलवे का भोग लगाना चाहिए
इन लोगों को धर्मस्थान में मालपुए का दान करना चाहिए

कन्या राशि

इनको नवरात्रि में हरे या केसरिया रंग के कपड़े पहनकर मां अंबे की पूजा करनी चाहिए
धन लाभ के लिए पूरे नवरात्रि कनकधारा स्तोत्र का पाठ करना चाहिए या सुनना चाहिए
पूरे नवरात्रि मां अंबे को हरी इलायची और लौंग चढ़ानी चाहिए
इन लोगों को कन्याओं को पिस्ते की मिठाई खिलानी चाहिए और किन्नरों को कुछ देना चाहिए

तुला राशि

इनको नवरात्रि में गोल्डन या चमकीले रंग के कपड़े पहनकर मां अंबे की पूजा करनी चाहिए
धन लाभ के लिए पूरे नवरात्रि ऊँ दुं दुर्गायै नमः मंत्र का जाप करना चाहिए
पूरे नवरात्रि मां अंबे को नारियल और शक्कर का भोग लगाना चाहिए
किसी सुहागिन स्त्री को खीर खिलानी चाहिए और हरी चूड़ियां दान करनी चाहिए

वृश्चिक राशि

इनको नवरात्रि में लाल, केसरिया या बैंगनी रंग के कपड़े पहनकर मां अंबे की पूजा करनी चाहिए
धन लाभ के लिए पूरे नवरात्रि श्रीसूक्तम् का पाठ करना चाहिए
पूरे नवरात्रि मां अंबे को गुड़हल के फूल चढ़ाएं
पीपल के पेड़ पर कच्चा दूध और जल मिलाकर चढ़ाएं
कन्याओं को जलेबी का भोग लगाएं

धनु राशि

इनको नवरात्रि में नीले या आसमानी रंग के कपड़े पहनकर मां अंबे की पूजा करनी चाहिए
धन लाभ के लिए पूरे नवरात्रि लक्ष्मी मंत्रों का जाप करना चाहिए और श्रीयंत्र की पूजा करनी चाहिए
पूरे नवरात्रि मां अंबे को दूध या दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं
कन्याओं को नीले रिबन गिफ्ट करें

मकर राशि

इनको नवरात्रि में गहरे रंग के कपड़े पहनकर मां अंबे की पूजा करनी चाहिए
धन लाभ के लिए पूरे नवरात्रि दुर्गा सप्तशती या रात्रिसूक्तम् का पाठ करें या सुनें
पूरे नवरात्रि मां अंबे को दूध या दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं
नवरात्रि में पड़ने वाले मंगलवार या शनिवार को मां काली के मंदिर जाएं
काली गाय की सेवा करें, साथ ही रोटी और गुड़ खिलाएं

कुंभ राशि

इनको नवरात्रि में नीले या गहरे लाल रंग के कपड़े पहनकर मां अंबे की पूजा करनी चाहिए
धन लाभ के लिए नवरात्र में श्रीसूक्तम् का पाठ करना चाहिए
पूरे नवरात्रि मां अंबे को दूध या दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं
इस नवरात्रि में किसी मजदूर की आर्थिक मदद करें

मीन राशि

इनको नवरात्रि में हल्के पीले या क्रीम रंग के कपड़े पहनकर मां अंबे की पूजा करनी चाहिए
धन लाभ के लिए नवरात्र में ललिता सहस्रनाम का पाठ करना चाहिए या सुनना चाहिए
पूरे नवरात्रि मां अंबे को पीला चंदन चढ़ाएं और केले का भोग लगाएं
इस नवरात्रि साबूदाने में केसर डालकर खीर बनाएं और कन्याओं में बांटें

Leave a Comment