Exploring the Fake App Scam
Exploring the Fake App Scam
digitalviber.com में आज आपको Exploring the Fake App Scam से जुड़ी वो खास जानकारी देंगे जिससे आप खुद को बड़े नुकसान और बड़ी मुसीबत से बचा सकते हैं। Exploring the Fake App Scam का ये आर्टिकल आपको ज़रूर पढ़ना चाहिए क्योंकि ये सीधे आपके पैसे, आपके सम्मान और आपकी अस्मिता से जुड़ा हुआ है। आजकल स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। परिवार के हर सदस्य के पास मोबाइल फोन है। आजकल स्मार्टफोन में हर काम के लिए कोई ना कोई ऐप मौजूद है लेकिन इस सुविधा के साथ एक खतरा भी जुड़ा हुआ है और वो है फर्जी ऐप्स का जाल। पिछले कुछ समय में फर्जी ऐप्स के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हाल ही में दिल्ली के साइबर सेल ने बुराड़ी के रहने वाले प्रशांत कुमार से 3 लाख 18 हजार की ठगी करने वाले एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। पीड़ित ने सुगो (SUGO) ऐप के जरिए एक महिला से दोस्ती कर बातचीत शुरू की। क्वाइन (Coin) खरीदने के बाद उसका पैसा वापिस लौटाने को लेकर अलग-अलग बहाने से खातों से पैसे ठग लिए गए। पुलिस ने गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। आजकल चैटिंग और फ्रेंडशिप ऐप के जरिए बहुत ज्यादा ठगी हो रही है, चिंता की बात तो ये कि इनमें से कुछ ऐप तो गूगल स्टोर पर मौजूद हैं। अभी हाल ही में गूगल ने 2 फर्जी ऐप्स की छुट्टी कर दी है। यह ऐप्स लोगों का मोटा पैसा लूट रहे थे। दरअसल ऐप्स की ओर से ज्यादा रिटर्न का ऑफर दिया जा रहा था, जिसकी वजह से तेजी से लोग इन ऐप में निवेश का रुख कर रहे थे, फिर यहीं से फ्रॉड की शुरुआत होती है। जिन ऐप्स को हटाया गया है, उनके नाम एफएचटी (FHT) और एसएस-इक्विट्रेड (SS-Equitrade) हैं। हाल ही में, Google ने ऐलान किया था कि उसकी ओर से साल 2023 में प्ले स्टोर से करीब 2.28 मिलियन ऐप्स को हटाया गया है। वही साल 2022 में गूगल प्ले स्टोर से हटाए गए ऐप्स की संख्या 1.43 मिलियन थी। आप सोचिए यह आंकड़ा बढ़ते खतरे की निशानी है। इसीलिए अपने स्मार्टफोन में कोई भी ऐप सोच-समझकर इंस्टॉल करें।
Exploring the Fake App Scam
अब बात करते हैं महादेव बेटिंग ऐप की। इस स्कैम ने तो पूरे देश और बॉलीवुड को हिला कर रख दिया। इस केस में ईडी ने कईं बॉलीवुड स्टार्स को समन भेजकर जानकारियां ली हैं। दरअसल, महादेव बेटिंग ऐप पर ऑनलाइन बेटिंग कराई जाती थी। इस बेटिंग ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल हैं। इस ऐप पर ऑनलाइन मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप है। बॉलीवुड के कुछ स्टार्स ने इस ऐप को प्रमोट किया था, जिस वजह से ईडी ने इनसे पूछताछ की। करीब 4 साल से ये बेटिंग ऐप चल रहा था। ऐसे ही एक केस साल 2021 का है। साल 2021 में फर्जी इंवेस्टमेंट ऐप घोटाले में 5 लाख से अधिक भारतीयों से 150 करोड़ से अधिक रुपए ठगे गए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, कई फाइनेंस इंवेस्टमेंट प्लान्स को आगे बढ़ाया गया, जिससे लोगों को आश्वासन मिला कि वे अपने द्वारा निवेश किए गए पैसों पर हाई रिटर्न प्राप्त करेंगे। ऐसे में उन सभी के पैसे डूब गए। हाल ही में जनवरी में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में भी आस्था के नाम पर धोखाधड़ी की गई थी। अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए होटल बुकिंग के नाम पर पैसे ठगे जा रहे थे।
देश भर में ऐसे तमाम केस हैं जिसमें फर्जी ऐप्स का इस्तेमाल होता है। कितने केस तो रजिस्टर्ड ही नहीं होते हैं पर ये स्कैम बदस्तूर चलता जा रहा है इसलिए जरूरी है कि कोई भी ऐप डाउनलोड करते वक्त आप बेहद सावधान रहें। सिर्फ आधिकारिक ऐप स्टोर जैसे Google Play Store या Apple App Store से ही ऐप्स डाउनलोड करें। Unknown Sources से कोई भी ऐप डाउनलोड ना करें। अगर कोई अनजान ऐप खुद-ब-खुद अपडेट होने की कोशिश करता है, तो उसे इंस्टॉल ना करें। बेहतर होगा कि उस ऐप को ही हटा दें। इसके बावजूद अगर आप किसी फर्जी ऐप के जाल में फंस चुके हैं और आपके साथ धोखा हुआ है, तो तुरंत अपने बैंक, साइबर सेल और क्रेडिट कार्ड कंपनी से संपर्क करें। जितनी जल्दी आप स्कैम की जानकारी देंगे तो हो सकता है आपको पैसे का नुकसान ना हो। digitalviber.com का Exploring the Fake App Scam आर्टिकल आपको कैसा लगा ? Comment box में ज़रू बताएं। अगर आपके साथ भी स्कैम हुआ है तो उससे जुड़ी स्टोरी हम से ज़रूर शेयर करें।