भारत में Radio कब आया ?
FB Reels ने बेशक radio को कही पीछे छोड़ दिया लेकिन एक ज़माने में केवल radio चलता था ।
मनोरंजन,समाचार और सूचना का एक मात्र स्त्रोत सिर्फ़ रेडीओ ही था भारत में रेडीओ का आगमन जून 1923 में हुआ था ।
उस वक़्त radio jockey जैसे क्रीएटर का मिलना बहुत कठिन होता था , आज हमें हर घर में रील बनाने वाला बच्चा , पिता और माँ सब creator मिल जाते हैं,कला का स्तर शायद थोड़ा घट चुका है लेकिन creators बढ़ते जा रहे हैं।
Creators के बढ़ने का कारण मात्र पैसा कमाना ही है । कला के प्रति भावनाएँ , प्रतिभा और उत्साह सब creators में अपनी क्षमता अनुसार हैं ।
Digital Radio का आगमन
हालाँकि अब Radio भी Internet के माध्यम से चलता है लेकिन अभी भी Online Radio को ज़्यादा पहचान नहीं मिली क्योंकि इसके बारे में बहुत काम लोग जानते हैं , पहले की तुलना में बड़ा बदलाव ये आया है की अब निजी Radio server जैसे shoutcaster,oddcast की सहायता से हर कोई Radio jockey बन सकता है। भारत में अभी online radio के लिए कोई सरकारी मापदंड लागू नहीं किया गया है । भविष्य में सरकार निजी Radio बनाने के लिए भारतीय नागरिकों के लिए कोई प्रस्ताव ला सकती है ।
आज लगभग सभी प्रसिद्ध Radio जैसे आकाशवाणी , Fm Gold, FM 102.6 , Red FM, Radio Mirchi , Radio City Digitaly उपलब्ध हैं वो भी बिना किसी शुल्क के ,
जिस तरह video creators तेज़ी से बढ़ रहे हैं, हो सकता आने वाले समय में online Radio पर भी नए creators अपना content ला सकें , मुझे Radio industry में ये एक बड़ा बदलाव दिख रहा है । ये उन लोगों के लिए बेहतर हो सकता हाँ जिन्हें Fb Reels में ज़्यादा रुचि नहीं है और अपनी आवाज़ के जादू से लोगों तक अलग कांटेंट लाना चाहते हैं
कुछ कंपनिया online radio monetization पर काम कर रही है जहाँ से आप Radio Creators बन कर पैसे कमा सकते है । जैसे :
zeno.fm
Shoutcast
Tunein
[divider style=”solid” top=”20″ bottom=”20″]
Online Radio creators का बढ़ता क्रेज़
2015 से भारत के कुछ निजी Radio Creators ने अपने content से बड़ा योगदान दिया है
- Radio Kasoot
- Desi World Radio
- Radio Punjab Today
- Hits of Bollywood Radio
- Namm Radio
[divider style=”solid” top=”20″ bottom=”20″]
Radio Kasoot
मूल रूप से हरियाणा के श्री अरुण मलिक जो ऑस्ट्रेलिया में रहते है ,इन्होंने Radio Kasoot के द्वारा विश्वभर में हरियाणवी संस्कृति को
एक नए अन्दाज़ में दर्शया है ।
[divider style=”solid” top=”20″ bottom=”20″]
Desi World Radio
पंजाबी भाषा में Desi World Radio जिसे पंजाब के श्री हरमनजोत सिधु चला रहे हैं ।
ये Radio युवाओं को पंजाबी लोक गीतों के साथ साथ नए गायकों को भी प्रोत्साहित कर रहा है ।
इसे सबसे ज़्यादा India,UK ,USA में सुना जाता है ।
[divider style=”solid” top=”20″ bottom=”20″]
Radio Punjab Today
Radio Punjabi Today भी पंजाब का प्रसिद्ध ऑनलाइ रेडीओ है जिसे पत्रकार श्री स्वरण सिंह दानेवालिया द्वारा चलाया जा रहा है ।
Radio Punjab Today पंजाब की उन ख़बरों को पहुँचता है जिसे कई बार बड़े न्यूज़ चैनल नहीं दिखा पाते ,
स्वरण सिंह ने online radio को एक नयी राह दिखायी है और ये नयी प्रतिभाओं को भी अपने radio में मौक़ा दे रहे हैं।
[divider style=”solid” top=”20″ bottom=”20″]
Namm Radio
बैंगलोर से श्री अवनिधर हवलदार द्वारा चलाया जा रहा है Namm Radio ,उन्होंने इसे भारत, UAE, और अमरीका में भी उपलब्ध करवाया है ।
Namm Radio एक कन्नड़ Online Radio है जिसे अवनिधर ने बड़े उत्साह और लगन से बनाया है , जहाँ कन्नड़ भाषा में आप राजनीतिक चर्चा , समाचार और सामाजिक ज्ञान को हर दिन रेडीओ के माध्यम से परोसा जाता है
Namm Radio Facebook Page
[divider style=”solid” top=”20″ bottom=”20″]
Hits of Bollywood Radio
श्री यतिन बिनिवाले Hits of Bollywood Radio को अपनी मेहनत से शिखर पर पहुँचाया है , इस हर दिन हज़ारों लोग सुनते हैं
गुजरात के यतिन बिनिवाले हमेशा से radio के ज़रिए अपना शौक़ पूरा करना चाहते थे और इसलिए इन्होंने online Radio की शुरुआत , Hits of bollywoold radio से की जहाँ वो ख़ुद भी लाइव शो करते हैं ,
और इसे हर दिन 1000 से ज़्यादा लोग सुनतेहै
Posted by Yatin Biniwale on Monday, June 20, 2022
[divider style=”solid” top=”20″ bottom=”20″]
Youtube और Facebook के आने से क्या-क्या बदलाव हुए ?
Radio और Cable TV के युग में ज़्यादातर लोगों को किसी भी तरह की कला का प्रदर्शन करते समय थोड़ी झिझक होती थी । केवल वो लोग ही अपने आप को प्रदर्शित कर पाते थे जिन्हें कला के प्रति सम्मान या कोई भाव हो ।
लेकिन आज कल FB Reels और YT Shorts ने ये झिजक बिलकुल ख़त्म कर दी है । यानी Fb Reels के आने से सब लोग creator बन गए और ज़्यादातर लोग जल्दी viral हो जाते है या यूँ कहें की उन्हें समाज में जल्दी पहचान मिल रही है ।
यह है कुछ क्रीएटर जिन्हें बहुत जल्दी पहचान मिली
Human Creators का साथ देने आ चुके हैं Ai Creators
मनोरंजन की radio से शुरुआत होते हुए आज Artificial Inteligence (AI) के द्वारा video content बन रहा है
Kijuna Vtuber जिसे artificial intelligence की मदद से तैयार किया है जो गाना गा सकती है , बात कर सकती है , ठीक वैसे ही जैसे भारत के जनेमाने youtuber carryminati,fukhra insaan , sorabh joshi अपना कांटेंट पोस्ट करते हैं ,
ये भविष्य के content creator हैं
जिसमें Ai द्वारा बनायी गयी इंसानो जैसे TV ऐंकर को तैयार करके भी नया कांटेंट बनाया जा रहा है,
और content को ai के ज़रिए ही लिखवाया भी जा रहा है ।
यानी एक नयी तकनीक की ओर बढ़ते क़दम जिसमें Human creator ख़ुद मशीन से content बनवा रहा है ।
Fb Reels और OTT प्लाट्फ़ोर्म आने के बाद AI creation एक बड़ी जगह ले सकता है जहाँ Ai Content भी OTT Plaltform पर लाया जा सकता है ।