10 Best Hindi Movies On Amazon Prime : प्राइम वीडियो पर कुछ खास हिंदी फिल्में है जो अपने कंटेंट, एक्टिंग और शानदार स्टारकास्ट की वजह से आज भी हिट हैं। इन फिल्मों में आपको रोमांस, इतिहास, बायोपिक, फैमिली ड्रामा और एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा। प्राइम वीडियो की मूवी लाइब्रेरी में आपको दिल छू लेने वाली फिल्में मिलेंगी जो आप अपने फ्री टाइम पर देख सकते हैं। तो चलिए बताते हैं आपको अमेजन प्राइम की बेस्ट 10 फिल्में…
1. Shakuntala Devi (2020)
पिछले काफी टाइम से बॉलिवुड में बायॉपिक बनाए जाने का ट्रेंज चल रहा है। स्पोर्ट पर्सनैलिटी और पॉलिटिकल लीडर्स पर तो काफी फिल्में बन चुकी है। ऐसे में रितिक रोशन की ‘सुपर 30’ के बाद एक और महान गणितज्ञ शकुंतला देवी पर बायॉपिक बनाई गई है। शकुंतला देवी की कैलकुलेशन करने की स्पीड इतनी तेज थी कि पूरी दुनिया में उन्हें ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से जाना जाता था और उनका नाम गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया था। फिल्म में शकुंतला देवी की प्रतिभा और उनकी पर्सनल लाइफ को दिखाया गया है। शकुंतला देवी का किरदार विद्या बालन ने निभाया है और उनकी बेटी अनुपमा का किरदार सान्या मल्होत्रा ने निभाया है।
2. Thappad (2020)
‘मुल्क’, ‘आर्टिकल 15’ जैसे गंभीर और संवेदनशील मुद्दों पर फिल्म बनाने वाले अनुभव सिन्हा की ‘थप्पड़’ वाकई एक बेहतरीन फिल्म है। फिल्म की कहानी वैसे तो एक थप्पड़ पर बेस्ड है लेकिन ये हर औरत के आत्मसम्मान, संघर्ष और अस्तित्व की कहानी है। ये फिल्म उन तमाम पुरुषों को ये मैसेज देती है कि अपनी वाइफ को प्यार और पूरा सम्मान दीजिए। महज एक थप्पड़ को मामूली समझने की गलती बिल्कुल ना करें। अगर आप पार्टनर से कुछ अपेक्षा रख रहे हैं तो आपको भी उनको वो दर्जा देना होगा। ये फिल्म ऐसी ही एक महिला की कहानी है जिसने थप्पड़ के जरिए ये बताने की कोशिश की है कि किसी भी हालात में औरत पर हाथ उठाना कोई मज़ाक नहीं है। फिल्म में तापसी पन्नू ने बेहतरीन काम किया है। ये फिल्म अगर नहीं देखी है तो आज ही देख डालिए।
3. Tumhari Sulu (2017)
फिल्म ‘तुम्हारी सुलू’ मुंबई में रहने वाली एक खूबसूरत और खुशमिजाज़ हाउस वाइफ की कहानी है। इस महिला की लाइफ अचानक से बदल जाती है, जब उसे विद्या बालन (सुलोचना उर्फ सुलु) मुंबई की एक खूबसूरत, उत्साही और खुशमिजाज़ गृहिणी की भूमिका निभाती हैं, जिसकी दिनचर्या तब बदल जाती है जब उसे अचानक रेडियो जॉकी की जॉब मिल जाती है। इस प्रोफेशन में सुलू कैसे खुद को वर्कप्लेस पर साबित करती है और कैसे अपने घर-परिवार और नौकरी को मैनेज करती है। इसी पर पूरी फिल्म बेस्ड है। विद्या बालन ने सुलू के किरदार में जान फूंक दी है। वहीं पिता का किरदार मानव कौल ने निभाया है। कुल मिलाकर ये ये एक फुल एंटरटेनिंग और फैमिली फिल्म है। आप Amazon Prime पर अपनी फैमिली के साथ ये फिल्म देख सकते हैं।
4. Section 375 (2019)
इस हिंदी फिल्म का नाम भारतीय दंड संहिता की धारा 375 से लिया गया है। ये विशेष रूप से भारतीय कानून का वो हिस्सा था जो रेप को परिभाषित करता था। हालांकि अब जुलाई 2024 के बाद से भारतीय दंड संहिता की जगह भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) ने नए कानूनों के तौर पर जगह ली है। फिल्म की कहानी में एक महिला है जो एक फेमस बॉलीवुड डायरेक्टर पर रेप का आरोप लगाती है। फिर कहानी कोर्ट रूम के ईर्द-गिर्द घूमती है और समाज को एक कड़ा मैसेज देती है।
5. War (2019)
यशराज बैनर की स्पाई यूनिवर्स की वन ऑफ द बेस्ट फिल्म ‘वॉर’ एक शानदार एक्शन फिल्म है। इस फिल्म में आपको ऋतिक और टाइगर की पॉवर पैक जोड़ी देखने को मिलेगी। फिल्म की कहानी भारतीय आर्मी के एक जाबांज ऑफिसर की कहानी है जो अचानक बागी हो जाता है, फिर उसी का जूनियर अफसर को उसे रोकने के लिए भेजा जाता है। इन्हीं के बीच का मुकाबला और एक्शन सिक्वेंस फिल्म की जान है। फिल्म के अंत में एक ऐसे राज से पर्दा उठता है जिसकी आपने कभी उम्मीद नहीं की होगी। वैसे तो बहुत से लोगों ने ये फिल्म देखी होगी लेकिन अगर नहीं देखी या दोबारा देखने का मन है तो आप Amazon Prime पर देख सकते हैं। अब तो फिल्म का सिक्वल War 2 भी 2025 में रिलीज़ हो सकता है।
6. Dil Dhadakne Do (2015)
2015 में आई फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ को वैसे तो 9 साल हो गए है लेकिन अगर आपने ये फिल्म नहीं देखी है तो आप Amazon Prime पर देख सकते हैं। जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी ये एक पारिवारिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। फिल्म में मेहरा परिवार की कहानी है। दरअसल, परिवार के सभी सदस्य अपने माता-पिता की 30वीं शादी की सालगिरह मनाने के लिए क्रूज पर जाते हैं। इस दौरान परिवार के लोगों के बीच की असलियत का पर्दाफाश होता है। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह ने भाई-बहन का किरदार निभाया था। वहीं, अनुष्का शर्मा रणवीर के अपोजिट है। फिल्म में अनिल कपूर, राहुल बोस और सभी एक्टर्स ने अच्छा काम किया।
7. The Extraordinary Journey Of The Fakir (2019)
साल 2019 में आई ये फिल्म मुंबई के एक यंग मैजिशियन की दिलचस्प स्टोरी है जो अपनी मां की डेथ के बाद अपने पिता को खोजने के लिए यूरोप की जर्नी पर निकलता है। इस जर्नी में उसे प्यार, खतरा, प्रसिद्धि और रोमांच का अनुभव होता है। ये फिल्म इंटरनेशनल बेस्ट सेलर नॉवल ‘The Extraordianary journey of the Fakir who got trapped in an IKEA Wardrobe’ पर बेस्ड है। हालाँकि ये फिल्म भारत में पुरस्कार नहीं जीत पाई, लेकिन इसने नॉर्वेजियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में रे ऑफ सनशाइन अवार्ड जीता। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
8. Unpaused (2020)
वैसे तो कोविड महामारी से जुड़ी बहुत सी फिल्में बनी हैं लेकिन वो दर्शकों में अपनी वो छाप नहीं छोड़ पाई। ऐसे में Unpaused एक एंथोलॉजी फिल्म है जो ये दिखाती है कि अलग-अलग लोगों ने महामारी से कैसे मुकाबला किया और उनके जीवन पर इसका क्या प्रभाव पड़ा। फिल्म में सोसाइटी के हर पहलू को बेहद खूबसूरत और इमोशनल तरीके से दिखाया गया है। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
9. Kapoor & Sons (2016)
‘कपूर एंड संस’ एक लव ट्राइंगल स्टोरी है। ‘कपूर एंड संस’ कंप्लीट फैमिली ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, फवाद खान और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में है। फिल्म में ऋषि कपूर ने सिद्धार्थ और फवाद के दादाजी का अनोखा किरदार निभाया है। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
10.Gehraiyaan (2022)
फिल्म ‘गहराइयां’ सही तौर पर रिश्तों में उलझी हुई एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म लग है। फिल्म में दिखाया गया है कि रिश्तों में आ रहा गैप बहुत खतरनाक मोड़ ले सकता है। इंसान किसी भी हद तक जा सकता है। फिल्म ‘गहराइयां’ की कहानी 4 लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है जो कि कपल्स है। इसमें 2 कजिन बहनें हैं। लेकिन इनके रिश्तों में तब दूरियां आने लग जाती हैं जब एक कपल दूसरे की पार्टनर को डेट करने लग जाता है। फिल्म में फिर एक खतरनाक मोड़ आता है और इसका क्लाइमेक्स कुछ हटकर है, जिसके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता। फिल्म में दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा है। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
आप कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा अच्छी लगी, ये हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बताइए….